• theperfectindia2021@gmail.com
  • Bhopal, Madhya Pradesh
Real life heroes
कहानी ‘कुकू राम’ की : 53 की उम्र में बने मिस्टर वर्ल्ड

कहानी ‘कुकू राम’ की : 53 की उम्र में बने मिस्टर वर्ल्ड

0 0
Read Time:4 Minute, 22 Second

पटियाला: ऐसा नहीं है कि सफलता किसी को भी एक प्रयास में ही मिल जाती है। कई बार कई प्रयासों में असफलता भी मिलती है, फिर एक प्रयास और होता है, फिर एक और प्रयास होता है फिर असफलता सफलता के रूप में सामने आ जाती है। हालांकि, इस असफलता और सफलता के बीच में जो प्रयास होते हैं, उसमें इच्छा शक्ति के साथ ही सफलत होने का जुनून भी शामिल होता है। कुछ ऐसा ही जुनून और इच्छाशक्ति दिखाई है एक सफाई कर्मचारी ने। अभावों में जीवन जीने वाले इस सफाई कर्मचारी के पास सिर्फ जुनून और इच्छा शक्ति ही थी, जो उन्होंने वो कर दिखाया, जिसके बारे में कई लोग सिर्फ सोच पा रहे थे।

कभी बंधुआ मजदूर रहे अस्थायी सफाई कर्मचारी कुकू राम ने जो कर दिखाया है, वह सैकड़ों लोगों के लिए प्रेरणा है। गरीबी, सफाई और मुफलिसी से निकलकर कुकू राम ने 53 साल की उम्र में‘मिस्टर वर्ल्ड’ का खिताब जीता है। थाइलैंड में दिसंबर में हुई बॉडी बिल्डिंग की मिस्टर वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने 50 साल से ज्यादा उम्र की कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीता है।

देश के लिए स्वर्ण पदक जीता…

पटाया में 17-18 दिसंबर 2022 को NBBUI (नेचरल बॉडीबिल्डिंग यूनियन इंटरनैशनल) ने मिस्टर और मिस वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप करवाई थी। इसमें कुकू राम ने देश का नाम रोशन किया और मिस्टर वर्ल्ड का ताज जीत लिया। वह थाईलैंड में मिस्टर वर्ल्ड चैंपियनशिप में बॉडी-बिल्डिंग में देश के लिए स्वर्ण पदक लेकर लौटे हैं। उन्हें जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ा है। लेकिन आज वह लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं। मिस्टर वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने 50 साल से ज्यादा उम्र की कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीता है।

रिक्शा खींचने में रोज के 70 रुपए मिलते थे

कुकू ने बताया कि साल 1992 में उन्हें रिक्शा खींचने में रोज के 70 रुपए मिलते थे। जब मैं 16 साल का हुआ तो केसर पहलवान के अखाड़े में भर्ती हुआ, लेकिन फीस ज्यादा होने के कारण हटना पड़ा। थाइलैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए मुझे कोर्ट के कुछ कर्मचारियों और वकीलों ने मदद दी। पिता भी सफाई कर्मचारी हैं।

Master Chef: कहानी 77 साल की दादी गुज्जू बेन की, सफल फूड एंटरप्रेन्योर, रातों-रात YouTube पर छाई

सफाई कर्मचारी की अस्थाई नौकरी गंवाने के बाद कुकू राम की जिंदगी दुखों से भर गई। उन्हें लगा कि अब वह क्या करेंगे। हालांकि, उन्हें नहीं पता था कि यह उनकी जिंदगी बदल देगा। उन्हें घर से 25 किलोमीटर दूर राजपुरा के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में नौकरी ज्वॉइन की। हालांकि, उन्होंने अपना शारीरिक व्यायाम करना कभी नहीं छोड़ा।

Body Builder Cleaning Toilet

कुकू राम का वीडियो वायरल है, जिसमें वह टॉयलेट साफ कर रहे हैं। हालांकि, इनका पहले भी यही काम था, लेकिन प्रतियोगिता में जाते हुए शायद सोचा होगा कि जीतने के बाद कुछ बदलेगा। वीडियो में शख्स जब कुकू राम से सवाल करता है तो वह बताते हैं कि मेडल जीतने के बाद भी कुछ नहीं बदला।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *